Press "Enter" to skip to content

उत्पलस्य च पद्मस्य मत्स्यस्य कुमुदस्य च। एक्जातिप्रसूतानां रूपं गन्धः प्रथक्प्रथक्॥

Pankaj Patel 0
उत्पलस्य च पद्मस्य मत्स्यस्य

उत्पलस्य च पद्मस्य मत्स्यस्य कुमुदस्य च ।
एक्जातिप्रसूतानां रूपं गन्धः प्रथक्प्रथक् ॥

भावार्थ:

यद्दपि कमल पुष्प की विभिन्न प्रजातियां जैसे उत्पल, पद्म और कुमुद, तथा मछलियां एक ही स्थान और वातावरण में (अर्थात जल में ) उत्पन्न होते हैं, फिर भी उन सब का रूप और गन्ध प्रथक – प्रथक होता है।

( इस सुभाषित के माध्यम से सुभाषितकार ने पृकृति की विविधता को रेखांकित किया है कि एक समान वातावरण तथा एक ही जाति के (जलज होने पर भी,) अर्थात् जल में ही उत्पन्न होने वाले, कमल पुष्प तथा मछलियां विभिन्न रूप तथा गन्ध वाली होती हैं | )

English

Utpalasya cha padmasya matsyasya kumudasya cha.
ekjaatiprsutanam rupam gandhah prathakprathak.

( Utpala, Padma and kumud are names of different varieties of lotus flower having different hue, shape and smell. )

Although ‘Utpal’ , ‘Padma’ and “Kumud’ as also Fish of different types, all of them have the same lineage (of being born in water) their appearance, hue and smell are totally different.

(Through this Subhashita the author has emphasized the glory of the Nature by citing the example of different varieties of lotus flowers and fish grown in water, that various species of living beings, animals, vegetation etc., even if they grow in an environment common to all of them, their appearance, colour, size smell etc is always different..)

Pankaj Patel

कक्षा 12 मे जीव विज्ञान पसंद था फिर भी Talod कॉलेज से रसायण विज्ञान के साथ B.sc किया। बाद मे स्कूल ऑफ सायन्स गुजरात युनिवर्सिटी से भूगोल के साथ M.sc किया। विज्ञान का छात्र होने के कारण भूगोल नया लगा फिर भी नकशा (Map) समजना और बनाना जैसी पूरानी कला एवम रिमोट सेंसिंग जैसी नयी तकनिक भी वही सीखी। वॉशिंग पाउडर बनाके कॅमिकल कारखाने का अनुभव हुआ तो फूड प्रोसेसिंग करके बिलकुल अलग सिखने को मिला। मशरूम के काम मे टिस्यु कल्चर जैसा माईक्रो बायोलोजी का काम करने का सौभाग्य मिला। अब शिक्षा के क्षेत्र मे हुं, अब भी मै मानता हूँ कि किसी एक क्षेत्र मे महारथ हासिल करने से अलग-अलग क्षेत्रो मे सामान्य ज्ञान बढाना अच्छा है। Follow his work at www.zigya.com

More Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *