Press "Enter" to skip to content

पापं कर्तुमृणं कर्तुं मन्यन्ते मानवाः सुखम् । परिणामोSतिगहनो महतामपि नाशकृत ॥

Pankaj Patel 0
पापं कर्तुमृणं कर्तुं मन्यन्ते मानवाः सुखम् । परिणामोSतिगहनो महतामपि नाशकृत ॥

पापं कर्तुमृणं कर्तुं मन्यन्ते मानवाः सुखम् ।
परिणामोSतिगहनो महतामपि नाशकृत ॥

भावार्थ:

कोई पापकर्म करते समय या ऋण लेते समय लोग सुख का अनुभव करते है, परन्तु इनका परिणाम अत्यन्त दुःखद होता है, यहां तक कि सज्जन और महान व्यक्ति भी ऐसा करने से विनष्ट हो जाते हैं।

English

Papam kartumrunam kartu manyante maanavah sukham.
Parinaamotigahano mahatamapi nashakrut.

While doing evil deeds and incurring a debt people feel happy, but the end result is very distressing and inexplicable, and even righteous and noble persons get ruined in doing so.

(Through this Subhashita the author has warned the people against doing evil deeds and incurring debts.)

(इससे पहले का सुभाषित – लोकाः स्त्रीषु रताः स्त्रियश्च चपलाः पुत्राः पितुर्द्वेषिणः । साधुः सीदति दुर्जनः प्रभवति प्राप्ते कलौ दुर्युगे ॥ )

Pankaj Patel

कक्षा 12 मे जीव विज्ञान पसंद था फिर भी Talod कॉलेज से रसायण विज्ञान के साथ B.sc किया। बाद मे स्कूल ऑफ सायन्स गुजरात युनिवर्सिटी से भूगोल के साथ M.sc किया। विज्ञान का छात्र होने के कारण भूगोल नया लगा फिर भी नकशा (Map) समजना और बनाना जैसी पूरानी कला एवम रिमोट सेंसिंग जैसी नयी तकनिक भी वही सीखी। वॉशिंग पाउडर बनाके कॅमिकल कारखाने का अनुभव हुआ तो फूड प्रोसेसिंग करके बिलकुल अलग सिखने को मिला। मशरूम के काम मे टिस्यु कल्चर जैसा माईक्रो बायोलोजी का काम करने का सौभाग्य मिला। अब शिक्षा के क्षेत्र मे हुं, अब भी मै मानता हूँ कि किसी एक क्षेत्र मे महारथ हासिल करने से अलग-अलग क्षेत्रो मे सामान्य ज्ञान बढाना अच्छा है। Follow his work at www.zigya.com

More Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *