Press "Enter" to skip to content

आपदि मित्र परीक्षा शूर परीक्षा रणाङ्गणे भवति । विनये वंशपरीक्षा स्त्रियः परीक्षा तु निर्धने पुंसि ॥

Pankaj Patel 0
आपदि मित्र परीक्षा शूर परीक्षा रणाङ्गणे भवति । विनये वंशपरीक्षा स्त्रियः परीक्षा तु निर्धने पुंसि ॥

आपदि मित्र परीक्षा शूर परीक्षा रणाङ्गणे भवति ।
विनये वंशपरीक्षा स्त्रियः परीक्षा तु निर्धने पुंसि ॥

भावार्थ :

एक मित्र की असली परीक्षा किसी प्रकार की आपदा उपस्थित होने पर होती है और एक शूर वीर की परीक्षा युद्धभूमि मे होती है | किसी व्यक्ति की कुलीनता की परीक्षा उसकी विनयशिलता से होती है और स्त्रियों के व्यवहार की असली परीक्षा उनके पतियों के निर्धन हो जाने की स्थिति मे होती है।

English

Aapadi mitra pareekshaa shoor pareekshaa ranaangane bhavati.
Vinaye vanshpareekshaa striyah pareekshaa tu nirdhane punsi.

The real test of friendship of a friend is at the time of facing a calamity or a misfortune, ans so also of a warrior in a battle field. The aristocracy of a person is tested by his humility and modesty, and the test of women folk when their husbands become poor.

(इससे पहले का सुभाषित – आपदर्थे धनं रक्षेद्वारन्रक्षेद्धनैरपि । आत्मानं सततं रक्षेद्वारैरपि धनैरपि ॥ )

Pankaj Patel

कक्षा 12 मे जीव विज्ञान पसंद था फिर भी Talod कॉलेज से रसायण विज्ञान के साथ B.sc किया। बाद मे स्कूल ऑफ सायन्स गुजरात युनिवर्सिटी से भूगोल के साथ M.sc किया। विज्ञान का छात्र होने के कारण भूगोल नया लगा फिर भी नकशा (Map) समजना और बनाना जैसी पूरानी कला एवम रिमोट सेंसिंग जैसी नयी तकनिक भी वही सीखी। वॉशिंग पाउडर बनाके कॅमिकल कारखाने का अनुभव हुआ तो फूड प्रोसेसिंग करके बिलकुल अलग सिखने को मिला। मशरूम के काम मे टिस्यु कल्चर जैसा माईक्रो बायोलोजी का काम करने का सौभाग्य मिला। अब शिक्षा के क्षेत्र मे हुं, अब भी मै मानता हूँ कि किसी एक क्षेत्र मे महारथ हासिल करने से अलग-अलग क्षेत्रो मे सामान्य ज्ञान बढाना अच्छा है। Follow his work at www.zigya.com

More Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *