Press "Enter" to skip to content

काकः आहूयते काकान् याचको न तु याचकान् । काकयाचकयोर्मध्ये वरं काको न याचकः।।

Pankaj Patel 0
काकः आहूयते काकान् याचको न तु याचकान् ।   काकयाचकयोर्मध्ये वरं काको न याचकः।।

काकः आहूयते काकान् याचको न तु याचकान् ।
काकयाचकयोर्मध्ये वरं काको न याचकः।।

भावार्थ:

किसी भोज्य वस्तु को पा कर एक कव्वा कांव कांव का शोर मचा कर अन्य कव्वों को भी आमन्त्रित करता है। परन्तु एक भिखारी अन्य भिखारियों को नहीं बुलाता है। अतएव कव्वों और भिखारियों में तुलना करने पर कव्वे ही श्रेष्ठ हैं।
(क्योंकि उन मे आपस मे सहयोग करने और मिल बांट कर खाने की भावना विद्यमान रहती है।)

(इस सुभाषित मे कव्वे और भिखारी का उदाहरण लेकर सहकार का महत्व दर्शाया गया है। मानव मे कोई और उदाहरण भी लिया जा सकता है, पर परस्पर की ईर्षा और किसी से आगे रहने की चाह मे सहकार का लोप स्पष्ट करने मे यही उदाहरण उपर्युक्त है।)

English

Kaakh aahooyate kaakaan yaachako na tu yaachakaan.
Kaakayachakayormadhye varam kaako na yaachakah.

(Through this Subhashita the author has eulogised the virtue of sharing, among the crows,
which is ironically lacking among human beings, and has termed the crows more virtuous than human beings. To explain importence of co-oparetion these examples of the crow and beggar are delightly used by the author.)

(इससे पहले का सुभाषित – करोति यः परद्रोहं जनस्यानपराधिनः । तस्य राज्ञः स्थिरापि श्रीः समूलं नाशमृच्छति ॥ )

Pankaj Patel

कक्षा 12 मे जीव विज्ञान पसंद था फिर भी Talod कॉलेज से रसायण विज्ञान के साथ B.sc किया। बाद मे स्कूल ऑफ सायन्स गुजरात युनिवर्सिटी से भूगोल के साथ M.sc किया। विज्ञान का छात्र होने के कारण भूगोल नया लगा फिर भी नकशा (Map) समजना और बनाना जैसी पूरानी कला एवम रिमोट सेंसिंग जैसी नयी तकनिक भी वही सीखी। वॉशिंग पाउडर बनाके कॅमिकल कारखाने का अनुभव हुआ तो फूड प्रोसेसिंग करके बिलकुल अलग सिखने को मिला। मशरूम के काम मे टिस्यु कल्चर जैसा माईक्रो बायोलोजी का काम करने का सौभाग्य मिला। अब शिक्षा के क्षेत्र मे हुं, अब भी मै मानता हूँ कि किसी एक क्षेत्र मे महारथ हासिल करने से अलग-अलग क्षेत्रो मे सामान्य ज्ञान बढाना अच्छा है। Follow his work at www.zigya.com

More Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *