एरियन पैसेंजर पेलोड प्रयोग या एप्पल (Ariane Passenger Payload Experiment या APPLE) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा 19 जून, 1981 को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रक्षेपण यान एरियन 1 द्वारा लांच कीया गया सी-बैंड ट्रांसपोंडर का एक प्रायोगिक संचार उपग्रह था।
बैल गाड़ी मे ले जाया गया यह उपग्रह 2 साल 3 महीने काम करने के बाद 19 सितंबर 1983 मे निष्क्रिय हो गया।
प्रथम प्रयास मे मंगलयान का सफल परीक्षण करने वाली और आज दुनिया की सफलत्तम अवकाश संस्थाओ मे से एक इसरो की प्रारभिक स्थिति का यह APPLE वास्तवीक चित्रण है।
देश के लिए कम संसाधन, वैश्विक असहकार सहित सभी मुसीबतों से टकरा जाने का हौसला ही हमारी प्रगति का राज है।
देश के उन सभी कर्मठ विज्ञानिओ को कोटी कोटी प्रणाम जिनहोने हमे आज के मुकाम पर पहुंचाया।