लक्ष्मी नारायण मित्तल भारतीय मूल के सफल उद्योगपति है। उन्हे steel tycoon कहा जाता है। लक्ष्मी मित्तल विश्व की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी आर्सेलरमित्तल के चेरमेन और एज्यूकेटिव ऑफिसर है।
राजस्थान मे जन्म
लक्ष्मी मित्तल का जन्म राजस्थान के चुरू जिले मे शादुलपुर नामक स्थान पर 15 Jun 1950 मे हुआ था। वे भारत से बाहर लंदन मे बस गए।
छोटे से बड़े होने का प्रोत्साहक
दुनियाभर मे फैले सफल भारतीय मूल के नागरिकों की प्रगति से हम गर्व महसूस करते है। उनकी प्रगति हमे प्रेरणा देती है। सीसे प्रेरक उदाहरणों मे लक्ष्मी मित्तल का भी समावेश होता है। उनके बारे मे जानकार सिर्फ गौरवान्वित होना या खुशी जताने से ज्यादा उनका जीवन विपरीत परिस्थितियो मे संगर्ष कर कैसे प्रगति के शीर्ष पर पहुंचा जा सकता है, उसके लिए प्रोत्साहन देता है।
बिना ग्रेज्युएट बिजनेस डिग्री के अरबपति
जुलाई 2010 के अंत मे मित्तल यूरोप के सबसे धनी व्यक्ति और विश्व मे पांचवे सबसे धनी बने। उस समय उनकी निजी संपत्ति 28.7 अरब अमेरिकी डॉलर या 19.3 अरब पाउंड थी। फाइनंसियल टाइम्स ने मित्तल को 2006 मे परसन ऑफ ध यर घोषित किया था। टाइम मेगेजीन ने उन्हे 2007 के विश्व के 100 प्रभावशाली लोगो मे स्थान दिया था। 2007 के अंत मे दुनिया के 946 उन अरबपतियों मे मित्तल भी थे जो अंडर ग्रेज्युएट बिजनेस डिग्री के बिना अरबपति बने थे।
दुनियाभर मे सलाहकार
भारत के प्रधानमंत्री की ग्लोबल एडवाइजरी काउंसिल ऑफ ओवरसीज इंडियंस के बोर्ड मेम्बर रहे मित्तल EADS, गोल्ड मेन सेकस, और ICICI बेंक के नॉन एक्ज्युकेटिव डिरेक्टर रहे है। वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के वाइस चेरमेन भी रहे। वे कजाकिस्तान मे फ़ोरेन इनवेस्टमेंट काउंसिल, वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की इंटरनेशनल बिजनेस काउंसिल, दक्षिण अफ्रीका की इन्टरनेशनल काउंसिल और इन्टरनेशनल स्टील इंस्टीट्यूट की एक्जिक्यूटिव समिति के सभ्य भी रहे है। लक्ष्मी नारायण मित्तल केल्लोग स्कूल ऑफ मेनेजमेंट के एडवाइजरी बोर्ड के सभ्य और कलकत्ता के एलूमनी एसोसिएशन, लंदन चेपटर के सदस्य है।
दुनिया मे अरबों की आबादी के बीच सबसे शक्तिशाली 68 अरबपति व्यक्तिओ मे मित्तल 44वे स्थान पर है। दुनिया मे चलती हर 5 कार मे से एक उनके स्टील साम्राज्य के लोहे से बनती है। उनकी बेटी वनिशा मित्तल का शादी समारोह दुनिया के गिने-चुने सबसे महेंगे शादी समारोह मे से एक है।