Q8.निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए—
(क) 'गिरगिट' कहानी में पुलिस और जनता के सम्बंधों को कैसे दिखाया गया है?
(ख) शुद्ध सोना और गिननी के सोने में क्या अंतर है?
(ग) काठगोदाम के पास भीड़ क्यों इकट्ठी हो गई थी?
Q11(क) बिहारी के दोहों की रचना मुख्यतः किन भावों पर आधारित है ? उनके मुख्य ग्रंथ और भाषा के नाम का उल्लेख कीजिये । (2)
(ख) 'मनुष्यता' कविता में कैसी मृत्यु को सुमृत्यु कहा गया है और क्यों ? (2)
(ग) 'कर चले हम फिदा ' कविता में धरती को दुल्हन क्यों कहा गया है ? (1)
Q4निर्देशानुसार वाक्य रूपांतरण कीजिए— 1×3 = 3
(i) वह फल खरीदने बाज़ार गया। वहाँ से फल लेकर आ गया।
(संयुक्त वाक्य मे)
(ii) चाय पीने की यह एक विधि है। जापानी में उसे चा—नो—यू कहते हैं।
(मिश्र वाक्य में)
(iii) भारतीय सैनिक ऐसे हैं कि कोई उनकी बराबरी नहीं कर सकता।
(सरल वाक्य में)
Q5(क) निम्नलिखित शब्दों का विग्रह करते हुए समास का नाम लिखिए
(1+ 1 = 2)
(क) (i) नीलकमल
(ii) घुड़साल
(ख) निम्नलिखित शब्दों को समस्त पद बनाकर समास का नाम लिखिए – (1 + 1 = 2)
(i)नया जो आभूषण
(ii) गगन में विचरण करने वाला
(क) (i) नीला है, जो कमल (कर्मधारय समास)
(ii) घोड़े के रहने का स्थान (तत्पुरुष समास)
(ख) (i) नया आभूषण (कर्मधारय समास)
(ii) नभचर (बहुव्रीहि समास)
Q6निम्नलिखित वाक्यों को शुद्द रुप में लिखिए- (1 × 4 = 4)
(i) सावित्री सत्यवान की पत्नी रहीं।
(ii) प्रधानाचार्य छात्र को बुलाए।
(iii) वह अनुत्तीर्ण होकर परीक्षा में फेल हो गया।
(iv) मोहन ने सोया।