यदि एक समांतर श्रेढ़ी का सार्व-अंतर (d) =-4 तथा सातवाँ पद (a) = 4 है, तो श्रेढ़ी का प्रथम पद ज्ञात कीजिए।
दो विभिन्न पासों को एक साथ उछाला गया । निम्न के आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए :
(i) एक द्विक आना।
(ii) दोनों पासों पर आई संख्याओं का योग 10 आना ।।
वह अनुपात ज्ञात कीजिए जिसमें बिंदु P (4, m), बिंदुओं A (2, 3) तथा B(6, -3) को मिलाने वाले रेखाखण्ड को विभाजित करता है। अतः m का मान ज्ञात कीजिए।
1 और 100 के बीच की संख्याओं में से यादृच्छया एक संख्या चुनी गई । प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि यह संख्या
(i) 8 से भाज्य है।
(ii) 8 से भाज्य नहीं है।
(S) = (2,3,...99)
n(s) = 98
(i) 8 से भाज्य संख्या
∴ A = { 8,16,24,32,40,48,56,64,72,80,88,96}
∴ n (A) = 12
(ii) संख्याएं जो 8 से विभाजित नहीं हैं