कर्नल ने सवार पर नज़र रखने इसलिए कहा ताकि वे ये देख सके कि वह किस दिशा की तरफ़ जा रहा है और इससे उन्हें वज़ीर अली के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त हो सके।
सवार स्वयं वज़ीर अली था और अब तक उसे कोई पहचान नहीं पाया था साथ ही वह एक जाँबाज और बहादुर था जो की शत्रुओं को ललकार रहा था। इसलिए उसने कहा कि वज़ीर अली की गिरफ़्तारी बहुत मुश्किल है।
कर्नल कांलिज ने वज़ीर अली को गिरफ़्तार करने के लिए जंगल में खेमा लगाये हुए था।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए-
वज़ीर अली के अफ़साने सुनकर कर्नल को रॉबिनहुड की याद क्यों आ जाती थी?
वज़ीर अली रॉबिनहुड की तरह साहसी, हिम्मतवाला, बहादुर और चकमा देने में माहिर था। वह भी रॉबिनहुड की तरह किसी को भी चकमा देकर भाग जाता था। वह अंग्रेज़ी सरकार की पकड़ में नहीं आ रहा था। कम्पनी के वकील को उसने उसके घर में जाकर मार दिया था। उसकी बहादुरी के अफ़साने सुनकर ही कर्नल को रॉबिनहुड की याद आती थी।