प्रतिदिन आपके उपयोग में
zigya tab

अयस्क क्या है? धात्विक खनिज के अयस्क सामान्यतः कहाँ पाए जाते हैं ?


खनिजों का खनन करने वाले शैल अयस्क कहलाते हैl धात्विक खनिज के अयस्क सामान्यतः आग्नेय और कायांतरित शैल समूहों में पाए जाते हैl
 
1163 Views

Advertisement

प्रतिदिन आपके उपयोग में आने वाली तीन सामान्य खनिजों के नाम बताइए l


प्रतिदिन हमारे उपयोग में आने वाली तीन सामान्य खनिजों के नाम निम्नलिखित है-

(i) एल्यूमिनियम

(ii) लौह

(iii) नमक l

2161 Views

Advertisement

प्राकृतिक गैस संसाधनों से संपन्न दो प्रदेशों के नाम बताइए l


प्राकृतिक गैस संसाधनों से संपन्न दो प्रदेशों के नाम निम्नलिखित है-

(i) मुंबई के कुछ अपतटीय क्षेत्र ,

(ii) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा l

736 Views

पाँच तरीके दीजिये जिनसे कि आप घर पर ऊर्जा बचा सकते हैं ?


निम्नलिखित तरीकों से हम घर पर ऊर्जा बचा सकती है-

(i) सौर ऊर्जा का उपयोग करना,

(ii) आवश्यकता न हो तो पंखे, लाइट आदि बंद करके,

(iii) दिन के समय खिड़कियाँ खोल कर, जिससे रौशनी और हवा अंदर आ सके,

(iv) खाना पकाने के लिए प्रेशर कुकर का उपयोग करके,

(v) खाना पकाने से पहले सब्जियों को धोकर व काटकर कर l

761 Views

निम्न के लिए आप ऊर्जा के किन स्रोतों का सुझाव देंगे-

(क) ग्रामीण क्षेत्रों

(ख) तटीय क्षेत्रों

(ग) शुष्क प्रदेशों

 


(क) ग्रामीण क्षेत्रों- बायोगैस

(ख) तटीय क्षेत्रों- पवन ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा

(ग) शुष्क प्रदेशों- पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा

747 Views

Advertisement