अयस्क क्या है? धात्विक खनिज के अयस्क सामान्यतः कहाँ पाए जाते हैं ?
प्रतिदिन हमारे उपयोग में आने वाली तीन सामान्य खनिजों के नाम निम्नलिखित है-
(i) एल्यूमिनियम
(ii) लौह
(iii) नमक l
प्राकृतिक गैस संसाधनों से संपन्न दो प्रदेशों के नाम बताइए l
प्राकृतिक गैस संसाधनों से संपन्न दो प्रदेशों के नाम निम्नलिखित है-
(i) मुंबई के कुछ अपतटीय क्षेत्र ,
(ii) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा l
पाँच तरीके दीजिये जिनसे कि आप घर पर ऊर्जा बचा सकते हैं ?
निम्नलिखित तरीकों से हम घर पर ऊर्जा बचा सकती है-
(i) सौर ऊर्जा का उपयोग करना,
(ii) आवश्यकता न हो तो पंखे, लाइट आदि बंद करके,
(iii) दिन के समय खिड़कियाँ खोल कर, जिससे रौशनी और हवा अंदर आ सके,
(iv) खाना पकाने के लिए प्रेशर कुकर का उपयोग करके,
(v) खाना पकाने से पहले सब्जियों को धोकर व काटकर कर l