महबूब - उल - हक और अमर्त्य सेन द्वारा दिए गए विकास के वैकल्पिक दृष्टिकोण की विस्तार से चर्चा कीजिए।
अनेक दर्शकों तक किसी देश के विकास के स्तर को केवल आर्थिक वृद्धि के संदर्भ में मापा जाता था
निम्न मानव विकास सूचकांक वाले चार देशों के नाम लिखो । निम्न सूचकांक के लिए उत्तरदायी तीन कारण लिखो।
निम्न सूचकांक वाले देश
निम्न सूचकांक - कारण
मानव विकास का मूल उद्देश्य क्या है? मानव विकास के चार स्तम्भों का उदाहरण सहित वर्णन करो ।
विकास का मूल उद्देश्य ऐसी दशाओं को उत्पन्न करना है जिसमें लोग सार्थक जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
मानव विकास के चार स्तंभ-
उच्च मानव विकास सूचकांक वाले चार देशों के नाम लिखों । उच्च मानव विकास के लिए उत्तरदायी तीन कारण लिखो ।
उच्च सूचकांक वाले देश
उच्च सूचकांक-कारण
मानव विकास की परिभाषा लिखों । मानव विकास के विभिन्न उपगमों का वर्णन करों।
मानव विकास, स्वास्थ्य भौतिक पर्यावरण से लेकर आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्वतंत्रता तक सभी प्रकार के मानव विकल्पों को सम्मिलित करते हुए लोगों के विकल्पों में विस्तार और उनके शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं तथा सशक्तीकरण के अवसरों में वृद्धि की प्रक्रिया है।
मानव विकास के उपागम-